Motihari

Jul 27 2023, 18:17

श्रम अधीक्षक के नेतृत्व मे विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में किया गया सघन जांच, 3 बाल श्रमिक को कराया मुक्त

मोतिहारी : आज श्रम संसाधन विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में एवं श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व मे संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।

 

जाँच के क्रम में संग्रामपुर प्रखंड के कुल -03 प्रतिष्ठानों क्रमश: मनीष किराना दुकान, शंभू किराना दुकान एवं अविनाश मिष्ठान भंडार से 1-1 बाल श्रमिक अर्थात कुल-03 बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। साथ ही श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि यह अभियान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत लगातार क्रियाशील रहेगा!

बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है।

श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अतर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक का कारावास का प्रावधान है।

 

इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय के निदेश के आलोक में सभी नियोजकों से 20,000/- (बीस हजार रू.) प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जाएगी। 

आज की इस विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, संग्रामपुर कीर्तिवर्धन सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मेहसी रविरंजन कुमार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, घोड़ासहन रोहित कुमार सिंह , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, केसरिया सुरेंद्र कुमार, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा एवं अन्य तथा संग्रामपुर थाना से 08 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

Motihari

Jul 27 2023, 17:32

मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु डीएम-एसपी की अध्यक्षता मे जिला शांति समिति की हुई बैठक

मोतिहारी : आज 27 जुलाई को राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में जिलाधिकारी एवं पुलिसअधीक्षक

की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला शांति समिति की विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक मे जिले भर में दिनांक 29 जुलाई को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु गणमान्य सदस्यों द्वारा अनेकों सुझाव दिए गए।

मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, चिन्हित मार्ग/स्थल पर जुलूस मिलन क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने , पूर्व में घटित घटनाओं वाले स्थल पर विशेष चौकसी बरतने , 107 एवं बाउन्ड डाउन की करवाई तेज करने , संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, किसी अप्रिय घटना की सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने, शरारती तत्वों पर विशेष चौकसी बरतने, अफवाहों पर ध्यान न देने, भूमि विवाद /कब्रिस्तान घेराबंदी मामले का निष्पादन त्वरित रूप से सुनिश्चित करने, डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने, सोशल मीडिया के गलत अफवाहों पर ध्यान न देने आदि विषयों पर अनेकों सुझाव दिए गए।

उप मेयर, नगर निगम, मोतिहारी डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मोहर्रम जुलूस के आने जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने, पेयजल , साफ-सफाई आदि को सुव्यवस्थित किया जाएगा ।

मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। युवावर्ग से हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने की उन्होंने अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्व में खलल डालने वाले शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। 

उन्होंने अफवाहों से बचने के लिए आमलोगों से अपील की । उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी हेतु अनुमंडल स्तर पर QRT का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मोतिहारी जिला गांधी जी की कर्मभूमि शांति संदेश के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि जिले की मर्यादा को बनाए रखें । सोशल मीडिया के गलत अफवाहों से बचें , जिलेवासियों की सेवा के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है । मुहर्रम पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उन्होंने जिलेवासियों से अपील की ।

इस अवसर पर प्रशिक्षु समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, महापौर, उप महापौर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,सहित शांति समिति के गणमान्य सदस्य गण डॉ परवेज, शकील सिद्धकी, सतपाल सिंह छाबड़ा, चंद्र किशोर मिश्र, रौनक दीप सिंह, विनय कुमार, राम भजन, ब्रज भूषण पांडे ,नुरुल होदा कुरैशी, कृष्ण गोपाल सिंह, सरफराज आलम, शम्स तबरेज, अमित कुमार सेन, मोहम्मद एहतेशाम, साजिद रजा आदि उपस्थित थे।

Motihari

Jul 26 2023, 17:24

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जिला कृषि टॉस्क फोर्स की हुई समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिले भर में कम वर्षापात होने के कारण खरीफ फसल यथा धान, मक्का आदि फसलों को बचाने के लिए विभिन्न नहर प्रमंडल, के कार्यपालक अभियंता को नहर द्वारा अंतिम छोर तक पानी पहुँचाने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई को निदेश दिया गया कि खराब पड़े नलकूप को ठीक कराकर सिंचाई की व्यवस्था की जाय। 

कार्यपालक अभियंता (विधुत) को निदेश दिया गया कि किसानों के खेतों तक पानी मुहैया कराने हेतु बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से किया जाय ताकि किसान सिंचाई कर सकें। 

जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सिंचाई हेतु डीजल अनुदान का वितरण विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार सुनिश्चित किया जाए ।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, नहर प्रमंडल के सभी कार्यपालक अभियंता, बिजल विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे।

Motihari

Jul 26 2023, 17:22

महिला जनप्रतिनिधियों का जिला स्तरीय लर्निंग कैंप का हुआ आयोजन, लिंग आधारित भेदभाव और घरेलू हिंसा पर दी गई जानकारी

मोतिहारी : आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को वन स्टॉप सेंटर समहरणालय परिसर, पूर्वी चंपारण मोतिहारी में पंचायत प्रतिनिधियों का लर्निंग कैंप सह एक्स पोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मोतिहारी प्रखंड के कुल 40 प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से कविता कुमारी, डीपीओ आईसीडीएस, सादिक अख्तर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विनय प्रताप, डीपीएम, महिला बाल विकास निगम, दीक्षा कुमारी, काउंसलर, वन स्टॉप सेंटर, सुनीता कुमारी, महिला थाना विशेष काउंसलर उपस्थित सभी महिला वार्ड सदस्यो, आदि ने मिलकर किया।

सेन्टर फॉर केटलाईजिंग चेंज संस्था के द्वारा पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसमें महिला पंचायत प्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़ अनेक सामाजिक मुद्दों जैसे बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिलाओ का स्वास्थ्य विशेष कर मातृत्व स्वास्थ, परिवार नियोजन, लिंग आधारित भेदभाव एवं इसके दुष्प्रभाव आदि के ऊपर जानकारी दी जा रही है और साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि वे पंचायत नेता होने के नाते इसके लिए क्या-क्या कर सकते है ताकि महिलाओं एवं ल़डकियों को भी विकास के अगले पंक्ति में खरा किया जा सके l 

आज के इस लर्निंग कैम्प में प्रतिभागियों को जेंडर पावर वाक खेल के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव एवं इसके दुष्प्रभावों के बारे मे बताया गया l इसके अलावा प्रतिभागियों को विभिन्न केस कहानी के माध्यम से ल़डकियों एवं महिलाओं के द्वारा सामना किए जाने अनेक बाधाओं एवं इन बाधाओं को दूर करने हेतु उपलब्ध अनेक सरकारी संस्थाओं के बारे मे जानकारी दी गई l 

इसी सिलसिले में प्रतिभागियों को सदर अस्पताल एव वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कराया गया और उस जगह मिलने वाली सेवाओं के बारे मे बताया गाय l 

प्रतिभागियों को अपने अपने क्षेत्र मे समुदाय को इसके बारे मे बताने कहा गया ताकि लोग खास कर महिलाएं एवं लड़कियां इसका लाभ उठा सकें। 

जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित महिलाओ को निर्देशित किया गया, की वार्ड में हो रहे घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह को ग्राम सभा के बैठक में भी अपना बात रखें और सी थ्री के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे।

प्रशिक्षण के दौरान कविता कुमारी, डीपीओ, आईसीडीएस ने प्रतिभागियों को महिलाओं एवं ल़डकियों के ऊपर होने वाले हिंसा के विभिन्न प्रकार एवं इससे बचाव हेतु उपलब्ध विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे मे बताया गया l 

साथ ही साथ हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं लड़कियों को पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा दिये जाने वाले मदद के बारे मे भी चर्चा किया गयाl

 प्रशिक्षण के अंत मे पहल प्लस परियोजना के जिला समन्वयक आदित्य राज ने प्रतिभागियों के साथ मिलकर अगले महीने ईन मुद्दों पर किए जाने वाले कार्यों को लेकर योजना बनाया गया।

Motihari

Jul 26 2023, 17:21

पिपारा थाना कांड संख्या 223/203 के जांच में आई माकपा का जांच दल

मोतिहारी : चकिया- पिपरा थाना कांड संख्या 213/ 2023 जितेंद्र हत्याकांड की जांच में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) के राज्य कमिटी के तरफ से राज्य मंत्री ललन चौधरी एवं विधायक दल के नेता तथा राज सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार के नेतृत्व में पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा में आया।

जो मृतक जितेंद्र प्रसाद के दरवाजे पर से लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पिपरा थाना अध्यक्ष से मिलकर विभिन्न पहलुओं जांच की। 

जांच दल ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि  प्राथमिकी रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृतक का पूर्व में वायरल बया एवं स्थानीय लोगों लिए गए बयान से य़ह जाहिर होता है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उपरोक्त कांड को दबाने का प्रयास साबित हो रहा है।

जांच दल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया, थानाध्यक्ष पिपारा, अनुमंडल पदाधिकारी, चकिया से वार्ता के दौरान यह मांग किया कि उक्त घटना हत्या हो या आत्म हत्या दोनों ही परिस्थिति में दोषी को सजा दिलाने एवं जितेन्द्र के परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

मौके पर जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा राज्य कमिटी सदस्य एवं पिपरा पे पूर्व प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद, मुकेश कुमार ,अजय कुमार यादव,सतीश सिंह,ठाकुर प्रसाद कुशवाहा,पारस नाथ अम्बेडकर, विन्ध्याचल प्रसाद, मोहम्मद जमालूदिन, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Motihari

Jul 24 2023, 18:15

मुहर्रम पर्व को लेकर SD0 और SDPO की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, महापौर समेत दोनो समुदाय के लोग रहे मौजूद


मोतिहारी : आज 24 जुलाई 2023 को आगामी मुहर्रम पर्व के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोतिहारी सदर की संयुक्त अध्यक्षता में मोतिहारी सदर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

महापौर, मोतिहारी नगर निगम, शप्रीति कुमारी ने दोनों समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व धूमधाम से मनाएंगे।

उपमहापौर, मोतिहारी नगर निगम, डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर मनाया जाएगा।

अनुमंडल पदाधिकारी ,मोतिहारी सदर ने कहा कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस का रूट , समय एवं स्थल निर्धारित है।

अनुमंडल ,मोतिहारी सदर अंतर्गत सभी प्रखंडों के थाना, अंचल स्तर पर मुहर्रम पर्व की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अनुमंडल सदर मोतिहारी स्तर पर शांति समिति के सभी गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Motihari

Jul 24 2023, 18:02

27 जुलाई को जिला नियाजनालय के कैंपस में जॉब कैम्प का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल

मोतिहारी : जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, द्वारा जिला नियाजनालय के कैंपस में दिनांक - 27.07.2023 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

इस जॉब कैम्प में चैतन्या इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पद के लिए किया जाएगा। 

विभिन्न पदों के लिए योग्यता 12वीं एवम स्नातक पास और उम्र 18-28 वर्ष निर्धारित है। जॉब का कार्यस्थल बिहार होगा और मानदेय 8500 - 10090, प्रति माह निर्धारित किया गया है। 

इस जॉब कैंप मे कुल - 50 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।

अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियाजनालय कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।

Motihari

Jul 24 2023, 18:00

जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश


मोतिहारी : आज 24 जुलाई को जिलाधिकारी अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में जल स्रोत नीचे जाने के कारण संबंधित विभाग यथा पंचायती राज, पी एच ई डी, लघु जल संसाधन विभाग पानी की कमी न होने दें । ज़रूरत के अनुसार टैंकर के द्वारा लोगों तक पानी मुहैया कराई जाए । विशेषकर प्राथमिकता के आधार पर चिरैया, रक्सौल, लखौरा (मोतिहारी) में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कृषि कार्य हेतु डीजल अनुदान के लिए दिशानिर्देश का पालन सुनिश्चित किया जाए ,साथ ही बंद पड़े नलकूपों को क्रियाशील किया जाए।

कार्यपालक अभियंता भवन विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता सूची में शामिल भवनों की मरम्मती सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर के सभी स्कूलों का निरीक्षण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाए, जर्जर स्कूल भवनों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराई जाए।

सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बेतिया राज की भूमि की खरीद बिक्री नहीं हो सकती है , न ही दाखिल खारिज की जा सकती है।

सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्तर से लंबित मामलों का निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को मृतकों के आश्रितों को शीघ्र भुगतान हेतु निर्देश दिया गया।

विद्युत विभाग अंतर्गत पिपरा में पावर सब स्टेशन निर्माण हेतु जमीन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया, साथ ही अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिजली पोल लगाने में बाधा को दूर करना सुनिश्चित करें।

डीपीओ आईसीडीएस को अंकेक्षण प्रतिवेदन/ सीडीपीओ द्वारा प्रतिदिन एक आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच रिपोर्ट शीध्र भेजने का निर्देश दिया गया।

 जिला पंचायती राज पदाधिकारी को तकनीकी सहायक के माध्यम से जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने /ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य में प्रगति/पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से शत प्रतिशत cmr गिराना सुनिश्चित करें।

जिले भर में 3496 मतदान केंद्रों का जिओटैगिंग भौतिक सत्यापन करने हेतु सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में भू समाधान पोर्टल /जनता के दरबार/ राजस्व एवं भूमि सुधार /अतिक्रमण/ सी डब्ल्यू जे सी/ एम जे सी/मत्स्य /पशुपालन/ कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों में प्रगति लाने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

Motihari

Jul 22 2023, 20:10

Breaking मोतिहारी: मुहर्रम जुलूस में खलल डालने वाले और सोशल मीडिया पर अफवाह को लेकर पुलिस रखेगी कड़ी नजर


मोतिहारी: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और मुहर्रम जुलूस में खलल डालने वाले के बिरुद होगी सख्त से सख्त करवाई ।बिना पुलिस की उपस्थिति में नही निकलेगा मुहर्रम जुलूस।डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध।

मुहर्रम जुलूस रूट पर थाना अध्यक्षो को कड़ी नजर रखने सहित कई निर्देश ।अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और एसडीओ संजीव कुमार ने अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में पदाधिकारियो को दिए कई सख्त निर्देश।

Motihari

Jul 22 2023, 15:12

दत्तकग्रहण समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक बालक को दत्तक माता-पिता को सौंपा गया

मोतिहारी: विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में दत्तकग्रहण समारोह के आयोजन के अवसर पर जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा एक बालक रिषु कुमार (काल्पनिक नाम), उम्र-05 माह को उनके भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा गया।

 बालक के भावी माता-पिता भागलपुर के निवासी हैं एवं पिता प्राईवेट शिक्षक हैं, जो ट्यूशन पढ़ाते हैं वहीं भावी माता सरकारी शिक्षिका है।

 इस विशिष्ट अवसर पर सहायक समाहर्ता , प्रशिक्षु समाहर्ता ,सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मीगण भी उपस्थित थे।

 इस वर्ष का यह सातवाँ बच्चा है, जिसे दत्तकग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के 08 शिशु विशिष्ट दत्तकग्रहण स्ंस्थान, मोतिहारी में आवासित हैं। 

दत्तकग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दम्पति केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है।

 केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है, जिसके देख-रेख में दत्तकग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विषिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।